प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक किए गए वितरित।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उद्घोषणा के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जेवर क्षेत्र के माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह, सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद श्री चंद शर्मा, जनपद के माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय तथा तेल कंपनी नेशन के प्रतिनिधि, बिक्री अधिकारी आइ.ओ.सी.एल, एचपीसीएल गैस एजेंसी के स्वामीगण व उज्ज्वला योजना के लगभग 200 लाभार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सराहना करते हुए लाभार्थियों को उनकी विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई।
जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 47173 गैस कनेक्शन धारकों को निशुल्क गैस सिलेंडर प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर 2024 एवं द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक प्रदान किया जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि निशुल्क गैस सिलेंडर जिसका मूल्य 842.42 रुपया प्रति सिलेंडर है की प्रतिपूर्ति 334.78 रुपये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा तथा 508.5 की प्रतिपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है, जिसके क्रम में मानना मुख्यमंत्री जी द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में प्रति सिलेंडर 508.14 रुपए की धनराशि की सब्सिडी ट्रांसफर की गई। जनपद में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 508.4 रुपए की धनराशि के प्रतीकात्मक चेक वितरण किये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर के मूल्य के बराबर सब्सिडी उनके खातों में अंतरित हो जाएगी और सिलेंडर उन्हें निशुल्क प्राप्त होगा।
Comments
Post a Comment