माननीय प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण के समक्ष उद्यमियों ने उठाई समस्याएं, यूपीसीडा शिकायतों के केंद्र में
खबर
उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ द्वारा श्री असीम अरुण जी, माननीय मंत्री प्रदेश सरकार- प्रभारी गाजियाबाद के सान्निध्य में आयोजित इकाई भ्रमण एवं उद्यमी संवाद कार्यक्रम सिंटैक प्रैसीशन प्रोडक्ट्स लिमिटेड के परिसर में सफलता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आदरणीय पुलिस आयुक्त श्री अजय कुमार मिश्र, आदरणीय जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा, उपायुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा श्री प्रदीप सत्यार्थी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी कार्यक्रम में मौजूदगी रही।
माननीय मंत्रीजी द्वारा अधिकारियों और उद्यमियों के साथ इकाई के भ्रमण के दौरान इकाई के रख रखाव, बेहतरीन उत्पादन प्रक्रिया और उत्पाद की गुणवत्ता की प्रशंसा की गई। उद्यमी संवाद के प्रारंभ में सिंटैक प्रैसीशन प्रोडक्ट्स लिमिटेड के निदेशक श्री सचित ढींगड़ा द्वारा माननीय मंत्री जी का प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों का उद्यमियों द्वारा स्वागत किया गया। उद्यमी संवाद का संचालन उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष श्री उपेंद्र गोयल द्वारा किया गया। उद्यमी संजीव सचदेव ने भी मंच संचालन में सहयोग किया। संवाद के दौरान उद्योग और उद्यमियों से संबंधित समस्याओं को विभिन्न उद्यमियों द्वारा उठाया गया। इन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। माननीय मंत्री जी द्वारा सभी समस्याओं को ध्यान से सुना गया, अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए उचित निर्देश दिए, लिखित प्रतिवेदन स्वीकार किए और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री जी की पारदर्शी कार्यप्रणाली, सादगी और त्वरित निर्णय लेने के स्वभाव की सभी उपस्थित व्यक्तियों ने सराहना की।
कार्यक्रम में उद्यमी सर्वश्री सुशील अरोड़ा, संजीव गुप्ता, मंजीत सिंह, अनिल गुप्ता, सत्यभूषण अग्रवाल, किरण पांचाल, अजीत सिंह नंदा, जे पी कौशिक, मनोज अग्रवाल, सुनील त्यागी, विश्वेंद्र गोयल, नीरज चौधरी, सत्येंद्र गौतम, अनिल तनेजा, एवं अन्य अनेक प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे। उद्यमी मनोज शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ उद्यमियों को जलपान के लिए निमंत्रण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Comments
Post a Comment