प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण की अध्यक्षता में जनता, जनप्रति​निधियों और अधिकारियों के साथ जनहित हेतु समन्वय बैठक आहूत






नगर निगम स्वच्छता, पर्यावरण व सौन्दर्यकरण हेतु करें बेहतर कार्य: प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण

जीडीए मास्टर प्लान बनाकर करें जनपद का विकास और सौन्दर्यकरण: प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण

पुलिस विभाग यातायात व सुरक्षा व्यवस्था हेतु बनाये एक्शन प्लान: प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण

अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के साथ—साथ वैध कॉलोनियों का करें विकास: प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण

प्रत्येक क्षेत्र में विभागों द्वारा कराये गये विकास और जनहित में बेहतर कार्य: प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण

भू—​माफियाओं पर की जाएं सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही: जनप्रतिनिधि

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में माननीय प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण की अध्यक्षता में जनता, जनप्रति​निधियों और अधिकारियों के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और जनसेवा से सम्बंधित समन्वय बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री के केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के धरातल पर विस्तार एवं शत—प्रतिशत पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विचार—विमर्श किया। उन्होने सर्वप्रथम फैमिली आईडी बनाने के कार्य में जानकारी ली। जिस पर सम्बंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि फैमिली आईडी बनाने कार्य प्रगति पर चल रहा है। माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की फैमिली आईडी जरूर बननी चाहिए, जिससे कि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों का चयन सुगमता से किया जा सके, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए भटकना ना पड़ें। उन्होने कहा कि जिन लोगों की फैमिली आईडी बन गयी है उन परिवारों एवं लोगों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में कार्य किया जाये, उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि उनके पास जो भी लोग अपनी ​समस्या या शिकायत लेकर आएं उनकी फैमिली आईडी जरूर बनवायें।

बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर श्री अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा, जीडीए वीसी श्री अतुल वत्स, नगरायुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक व सीडीओ श्री अभिनव गोपल ने अपने—अपने विभागों द्वारा जनपद में विकास, सौन्दर्यकरण, सुरक्षा सुविधा, पर्यावरण, संरक्षण आदि क्षेत्रों में कराये गये कार्यों की प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गयी। 

जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने—अपने क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। जनप्र​तिनिधियों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में कई जगह भूमाफियों के द्वारा अवैध कॉलोनियां काटी जा रही और शासन—प्रशासन द्वारा होने वाली कार्यवाही से गरीब लोगों को हानि एवं परेशानी हो रही हैं। उन्होने माननीय प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि भूमाफियाओ के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे के वे भविष्य में अवैध कॉलोनी ना बसा पाऐं।

माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी किसी ना किसी रूप में जनता के सेवक है, हमें जो पद व दायित्वों मिले हैं वे सभी जन हित में कार्य करने के लिए मिले हैं। उन्होने नगर निगम को बेहतर स्वच्छता, पर्यावरण व सौन्दर्यकरण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने जीडीए को निर्देशित किया कि वे मास्टर प्लान के तहतर जनपद का विकास व सौन्दर्यकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अवैध कॉलोनी बसने से रोकने के साथ ही वैध कॉलोनियों का विकास और सुविधा उपलब्ध करायें। उन्होने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि वह कानून व्यवस्था, यातायात ​व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जिन उप​भोक्ता के बिल ल​म्बित या अधिक हो गये हैं, नियमानुसार एवं उनकी सहूलियत के अनुसार उनकी किस्त बांधने की व्यवस्था की जाएं। उन्होने सभी विभागों द्वारा किये गये विकास और जनहित कार्यों की भूरि—भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में आप लोगो के द्वारा बेहतर कार्य कराये गये हैं, इसमें और अधिक सुधारात्मक व उत्कृष्ठ कार्य किये जा सकते हैं। विकास की धारा लगातार प्रवाहित होती रहनी चाहिए। इस दौरान माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा आईजीआरएस पर लम्बित तीन प्रकरणों के आवेदकों की शिकायतें सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए गये।

बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  

बैठक से पहले माननीय प्रभारी मंत्री जी का औद्योगिक इकाई भ्रमण एवं उद्यमी संवाद कार्यक्रम सिंटैक प्रैसीशन प्रोडक्ट्स लिमिटेड बुलन्दशहर रोड, इण्डस्ट्रीयल एरिया के परिसर में सम्पन्न हुआ। तदोपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा अशोक वाटिका घंटाघर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग  किया गया।                              












Comments