घटना के सम्बंध में यदि किसी के पास कोई जानकारी या साक्ष्य हो तो प्रस्तुत करें: नगर मजिस्ट्रेट
गाजियाबाद। डॉ0 संतोष उपाघ्याय नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक: 28/04/2025 को अराह्न 03:13 मिनट मैसर्स अग्रवाल एसोसियेट्स प्रा0लि0 द्वारा निर्मित आदित्य कारपोरेट हब प्लाट नम्बर—ए—12, आर0डी0सी0, राजनगर, गाजियाबाद में शार्ट सर्किट होने के कारण लगी आग की घटना की जांच, जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय के आदेश पत्रांक: 529/सी0आर0ए0/गा0बाद/2025 दिनांक: 30/04/2025 के अन्तर्गत अद्योहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में गठित जाँच समिति द्वारा की जा रही रही है। इस घटना के सम्बंध में जिस किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो या वह किसी प्रकार का कोई साक्ष्य देना चाहता हो तो वह कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष सख्या— 130 अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 04.05.2025 तक किसी भी कार्य दिवस में लिखित अथवा मौखिक रूप में प्रस्तुत कर सकता है।
Comments
Post a Comment