भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में तृतीय विशाल वार्षिकोत्सव "जश्न-ए-भीमोत्सव"कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जश्न-ए-भीमोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री असीम अरुण जी रहे उपस्थित
डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को माननीय मंत्री जी ने किया सम्मानित
गौतमबुद्धनगर। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में आज डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा (मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र) के तत्वाधान में विगत दिवस देर रात्रि तृतीय विशाल वार्षिक उत्सव "जश्न-ए-भीमोत्सव"एक शाम बाबा साहब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री माननीय असीम अरुण जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने जो हमारे देश के लिए कार्य किए हैं वह अतुलनीय कार्य हैं। हम सभी को बाबा साहब के आदर्श एवं सिद्धांतों का अपने निजी जीवन में भी समावेश करते हुए समाज हित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में धर्म, जाति व संप्रदाय आदि के भेदभाव को मिटाकर हम सबको एक साथ मिलकर चलने का संदेश दिया। हम सभी को उनके इस संदेश को आत्मसात करते हुए भेदभाव रहित जीवन व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने बाबा साहब के द्वारा देश को दिये गये सभी वर्ग के लोगो को समान अधिकार व महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करते हुये कहा कि यदि आप एक पुरूष को शिक्षित करते है तो आप एक इंसान को शिक्षित कर रहे है, किन्तु यदि आप एक महिला को शिक्षित करते है तो आप पूरे समाज को क्षिक्षित कर रहे है। मा0 मंत्री जी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये यह कहा गया कि आज से 75 वर्ष पूर्व सभी वर्ग के लोग व महिला एवं पुरूष समान अधिकार के साथ खडे नहीं हो सकते थे, किन्तु आज सभी में समानता है। इस कार्यक्रम में जितने पुरूषो द्वारा प्रतिभाग किया गया है उतनी ही महिलाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना संचालित की जा रही है जिसके माध्यम से अब गरीब परिवार के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं और सरकारी सेवाओं में चयनित होकर सरकारी नौकरी में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा में जो संचालित किया जा रहा है, उसमें जो भी बच्चे अध्ययन करके सफलता प्राप्त कर रहे हैं, यह हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है और प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र को और किस प्रकार बेहतर बना सकती है इस पर निरंतर विचार विमर्श कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे छात्रों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाते, उनके लिए कौशल विकास योजना संचालित की जा रही है, जिससे उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध करा कर स्वरोजगार स्थापित कराया जा सके।
इस दौरान मा0 मंत्री जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा (मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र) से सफलता प्राप्त करने वाले 31 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, जिसमें मुख्यता केन्द्र की छात्रा सुश्री पिंकी मसीह जोकि वर्ष 2023 में सिविल सेवा परीक्षा में 948 रेंक प्राप्त कर देश को अपनी सेवा दे रही है। इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा में अध्ययन कर रही छात्राओं अनुसुइया, शिवानी, हैप्पी, यश व मोहिनी द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा को संचालित कर रही दलित उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष पीतम सिंह, संरक्षक गणेश जाटव, बालक राम प्रधान जी, महामंत्री सत्यपाल सिंह, गोपाल चौधरी, दीपचंद जाटव, जगत चौधरी, रोहित चौधरी, अजय गौतम, राजकुमार, हुकम सिंह, विजय कुमार पप्पू, खेमचंद, अमर सिंह, चंद्रबोस जाटव, सोहनलाल, राजेंद्र जाटव, वीर सिंह पंडित जी तथा समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment