हापुड़ : दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक विवादों पर आयोग सदस्य मनीषा अहलावत ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
हापुड़। आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के मा० सदस्य मनीषा अहलावत जी की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में हिंसा से पीड़ित 15 महिलाओं की जनसुनवाई की गई। शिकायतों में पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित, महिलाओं के केस आए जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य महोदया द्वारा संबंधित अधिकारी व थानों के प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ईला प्रकाश, डिप्टी सी0एम0ओ, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, महिला थाना प्रभारी, पंचायती राज विभाग ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी हापुड़ के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक,अमित कुमार संरक्षण अधिकारी, हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता,रोहित सिंह आउटरीच कार्यकर्ता,रविता चौहान परामर्शदाता वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment