जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत वीएचएसएनडी सत्र बिरोंडा का किया गया सघन निरीक्षण
गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की निर्देशों के क्रम में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के नेतृत्व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा जनपद में 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत मां और बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित आहार, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के संबंध में व्यापक स्तर पर जागरूक करते हुए स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में जिला विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी द्वारा वीएचएसएनडी सत्र बिरोंडा का सघन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एएनएम संघिमल द्वारा बताया गया की आशा राजेश की ड्यू लिस्ट के अनुसार 20 बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वीएबी परिवार 07 है। संपर्क करने पर घर पर केवल छोटे बच्चे मिलते है। घर के बड़े सदस्य काम पर चले जाते है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा एएनएम से किशोरी बालिकाओं की लिस्ट माँगी गयी ताकि शीघ्र एचपीवी का टीका बालिकाओं को लगाया जा सके। समस्त मुख्य सेविका को निर्देश दिए गए कि शीघ्र स्कूल न जाने बाली बालिकाओ की सूची बना कर संख्या एमओआइसी को प्रेषित करें, जिसके सभी बालिकाओ को वैक्सीन लगाई जा सके।
बाल विकास परियोजना अधिकारी को एडब्ल्यूडब्ल्यू/एडब्ल्यूएच द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण ट्रैकर पर अपने आप संख्या कम ज़्यादा हो जाती है। पोषण ट्रैक्टर पंजिका में 21 गर्भवती महिलाए है लेकिन पोषण ट्रैकर पर 5 ही अंकित दर्शाई गई है। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र 16 बच्चे उपस्थित पाए गए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण कॉर्नर बनाने के लिए एडब्ल्यूएच को समझाया गया। जीएमडी सही पाए गए। एएनएम के पास ब्लड प्रेशर नापने की मशीन नहीं मिली, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Comments
Post a Comment