जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज तहसील जेवर गौतम बुद्ध नगर में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी स्टॉल का किया गया आयोजन
इस अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा "पोषण शपथ दीवार" पर हस्ताक्षर कर पोषण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जन सामान्य किया प्रोत्साहित
गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशोंके क्रम में जनपद में 08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जन सामान्य को जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जेवर तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा "पोषण शपथ दीवार" पर हस्ताक्षर कर पोषण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जन सामान्य को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को संतुलित आहार, पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
इसी प्रकार दादरी तहसील में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण स्टॉल लगाया गया, जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे एवं उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा द्वारा तहसील एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों के साथ "पोषण शपथ दीवार" पर हस्ताक्षर किए। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दादरी में पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा जन सामान्य को पोषण के महत्व से अवगत कराया जा सके। यह आयोजन राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा जनभागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
Comments
Post a Comment