जनपद में घटित विभिन्न अग्निकांड की घटनाओं को न्यून एवं उसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में नगर मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जांच समिति के नेतृत्व में फायर सर्विस से संबंधित अधिकारियों द्वारा सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा स्थित एच वन इंडिया, प्लॉट संख्या-12, उद्योग विहार, ईकोटेक-02 का किया भौतिक सत्यापन
गौतमबुद्धनगर। जनपद में घटित विभिन्न आपदाओं को रोकने तथा उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अग्निकांड की घटनाओं को न्यून करने एवं उनके प्रभाव को कम करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्र की अध्यक्षता एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे की सह-अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है। इस टीम में आपदा प्रबंधन विभाग और कारखाना निरीक्षण विभाग को भी सम्मिलित किया गया है।
संयुक्त टीम द्वारा जनपद में संचालित औद्योगिक इकाइयों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। यदि किसी फैक्ट्री में फायर सेफ्टी मानकों की अनुपालना नहीं पाई जाती है, तो संबंधित इकाई को नोटिस जारी कर अग्निशमन, कारखाना तथा आपदा विभाग के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इसी कड़ी में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्र के नेतृत्व में आज फायर सर्विस, कारखाना निरीक्षण तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों द्वारा सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा स्थित एच वन इंडिया, प्लॉट संख्या-12, उद्योग विहार, ईकोटेक-02 का भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान फायर सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण में फैक्ट्री से संबंधित जो भी कमियां पाई जाएंगी, उन्हें जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में लाया जाएगा और संबंधित प्रबंधन से उन्हें शीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment