गौतमबुद्धनगर: डीएम ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

उद्योग बंधुओं के सम्मुख आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें विभागीय अधिकारीगण

सीएम युवा उद्यमी योजना की उद्यमियों को दी गई विस्तृत जानकारी, डीएम ने योजना में अधिक से अधिक पात्रों का आवेदन कराने की उद्यमियों से की अपील

गौतमबुद्धनगर। जनपद गौतमबुद्धनगर के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने एवं उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की निवेश मित्र पोर्टल पर नोएडा प्राधिकरण के 84 एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 69 प्रकरण लंबित चल रहे हैं, जिनका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमी मित्रों के माध्यम से भी निवेश मित्र पोर्टल पर आने वाले आवेदनों की मॉनिटरिंग कराई जाए और नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जो भी निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन लंबित चल रहे हैं, उसके संबंध में प्राधिकरणों को पत्र प्रेषित किया जाए।

   जिलाधिकारी द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्यमी संगठन से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की जलभराव, विद्युत कटौती, विद्युत कनेक्शन, ट्रैफिक जाम, ई0एस0आई0 अस्पताल निर्माण, टूटी सड़के, अतिक्रमण, पार्किंग, साइबर क्राइम, शिविर ओवरफ्लो जैसी आदि समस्याओं का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया गया। 

  जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए उद्यमी प्रतिनिधियों के उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी गण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उद्यमियों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप उद्यमी बंधु तक प्रमुखता के साथ पहुंचाए जाने की कार्रवाई भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए।  

  उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में विस्तार से बताया कि इस योजना में 40 वर्ष तक के युवा बिना किसी गारंटी के किस प्रकार 5 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब भी अपने-अपने स्तर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में लोगों को जागरुक करते हुए इसमें अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का आवेदन करायें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के प्रचार प्रसार हेतु शिविरों का आयोजन कराया जाए और मौके पर ही पात्र व्यक्तियों का इस योजना में आवेदन भी करायें जाए।

  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, प्राधिकरणों, श्रम विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारगण, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा उद्यमी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  








Comments