गौतमबुद्धनगर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में श्रम बंधु समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
गौतमबुद्धनगर। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिला अधिकारी, (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु, की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार ग्रेटर नौएडा में सम्पन्न हुई। बैठक में अनिल कुमार जी०एम० इण्डस्ट्रीज, सहायक श्रमायुक्त, सहायक निदेशक कारखाना, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण एवं अन्य विभाग के अधिकारियों तथा आर०पी०सिंह प्रदेश सचिव, हिन्द मजदूर सभा, इंटक से डॉ केपी ओझा, एक्टू से अमर सिंह एवं सीटू से गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।
बैठक में सहायक श्रम आयुक्त ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला श्रम बन्धु से पूर्व दिनांक 25.04.2025 को सेवायोजक संगठनों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में मैसर्स गजल गुप्ता ए-42, सैक्टर-16 नौएडा एवं मैसर्स कान्सेप्ट ऑटो मोबाईल्स सैक्टर-59 नौएडा में सेवायोजकों एवं श्रमिकों के मध्य उत्पन्न विवाद पर पक्षों के मध्य समझौता हो जाने पर बैठक में प्रसन्नता व्यक्त की गयी, जिसका श्रेय बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी, (वित्त एवं राजस्व), गौतमबुद्धनगर द्वारा सहायक श्रम आयुक्त को शुभ कामनायें एवं बधाई दी साथ ही मैसर्स एजाज कोचर एवं मैसर्स गेस्टिक इन्जीनियरिंग में उत्पन्न विवाद को तत्काल समझौता वार्ता के माध्यम से निस्तारित करने के आदेश दिये गये।
बैठक में उपस्थित आर०पी०सिंह, प्रान्तीय सचिव, हिन्द मजदूर सभा द्वारा जनपद में संचालित प्रतिष्ठानों नियोजित/कार्यरत सिक्योरिटी र्गाड का प्रकरण उठाया तथा बताया कि सिक्योरिटी गार्डों से 12-12 घंटे कार्य कराया जाता है तथा उनकों किसी भी प्रकार का अवकाश प्रदान नही किया जाता है एवं सिक्योरिटी गार्ड का ई०एस०आई०सी० व पी०एफ० की कोई भी सुविधा नही दी जाती है। श्री सिंह द्वारा यह भी कहा गया कि ई०एस०आई०सी० विभाग द्वारा श्रमिकों का उचित प्रकार से ईलाज नही किया जाता है साथ ही श्रमिकों को जनपद गौतमबुद्धनगर के स्थान पर अन्य जिले जैसे फरीदाबाद रेफर कर दिया जाता है। इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने इएसआई अस्पताल के प्रतिनिधियों को इस विषय पर अपने उच्च स्तर पर विचार करने के निर्देश दिए गए और कहा कि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा अपने ही जनपद के अस्पतालों में रेफर किया जाए।
बैठक में उपस्थित आर०पी० सिंह, प्रान्तीय सचिव, हिन्द मजदूर सभा एवं गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू, द्वारा ई०एस०आई०सी० हॉस्पिटल के गेट पर स्थित कूड़े का प्रकरण उठाया तथा अनुरोध किया कि इस कूड़े को अन्यत्र उचित स्थान पर भिजवा दिया जायें।
बैठक में उपस्थित श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा श्रम कार्यालय द्वारा विभिन्न श्रम अधिनियमों में जारी वसूली प्रमाण पत्रो का तहसील स्तर से वसूली किये जाने का प्रकरण उठाया। जिस पर अपर जिला अधिकारी, (वित्त एवं राजस्व) द्वारा श्रम प्रतिनिधियों एवं श्रम कार्यालय को निर्देश दिये गये कि दिनांक 02.05.2025 को मेरे कार्यालय में जारी वसूली प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लेकर उपस्थित हो, जिससे वसूली की कार्यवाही में तीव्रता लाई जा सकें।
बैठक के अन्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से अपेक्षा की गयी थी वह आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करें, जिससे श्रमिकों एवं उद्यमियों के मध्य विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो तथा जनपद में औद्योगिक शान्ति बनी रहें।
Comments
Post a Comment