हापुड़। जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन विभागों की जिओ टैगिंग पूर्ण नहीं हुयी हैं वह जल्द पूर्ण करें तथा जिन विभागों ने आवंटित लक्ष्य से अतिरिक्त जिओ टैगिंग किये गए हैं वे उन्हें एक सप्ताह में ठीक कराये। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया की सीएम पोर्टल हेतु पौध की जीवितता की सूचना माह की 25 तारीख तक कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 हेतु आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष शत प्रतिशत स्थल चयन तथा वृक्षारोपण की कार्ययोजना निर्धारित प्रारूपों में भरकर प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी महोदय हापुड़ द्वारा जिले के सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जनपद स्थित सभी मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी को सुचारू रूप से कार्यान्वित करते हुए जनपद को कूड़ा मुक्त बनाएं। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि वे मानसून पूर्व ही जनपद के जलभराव से बचाव हेतु शीघ्र कार्ययोजना बना कर कार्यवाही करें।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। बैठक के दौरान श्री प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़, जिला पंचायतीराज अधिकारी, हापुड के प्रतिनिधि, श्री सुनील गुप्ता, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड, उप जिलाधिकारी गढमुक्तेष्वर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, श्री भारत भूषण गर्ग पर्यावरण विद तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment