अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में विभागवार कार्ययोजना पर हुआ विचार-विमर्श
गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद गौतम बुद्ध नगर में लू/हीट वेव की संभावित स्थितियों से निपटने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुलकुमार द्वारा की गई, जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
अपर जिलाधिकारी की वित्त एवं राजस्व ने कहा कि बढ़ती गर्मी और मौसम में हो रहे असामान्य परिवर्तन के दृष्टिगत हीट वेव से जनहानि की आशंका बनी रहती है। ऐसी आपदा से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए सभी विभागों को सजग, सतर्क एवं तत्पर रहना होगा।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, जीवनरक्षक दवाएं एवं तरल पेय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही 108/102 आपातकालीन सेवाएं सक्रिय रहें तथा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान संचालित किए जाएं।
परिवहन विभाग को सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पीने के शुद्ध पानी एवं छायायुक्त विश्राम स्थलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वास्थ्य टीमों की तैनाती हेतु समुचित योजना तैयार करने को कहा गया।
पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि पशुओं के लिए पेयजल, छायायुक्त स्थान, नियमित टीकाकरण एवं पशु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गांवों में पशुपालकों को लू से बचाव के लिए जागरूक किया जाए।
अग्निशमन विभाग को फैक्ट्रियों एवं औद्योगिक इकाइयों का नियमित निरीक्षण कर अग्निकांड की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु प्रभावी रणनीति बनाने और तहसील स्तर के अग्निशमन केंद्रों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस विभाग एवं प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हीट वेव से बचाव संबंधी लघु वीडियो, संदेशों और चेतावनियों का प्रसारण सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, एलईडी स्क्रीन और कूड़ा वाहन आदि में लगे पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।
बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने सभी विभागों से अपेक्षा की कि वे समयबद्ध रूप से शासन को राहत कार्यों की रिपोर्टिंग करें एवं परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए जनपदवासियों को हीट वेव से सुरक्षित रखने हेतु सतत प्रयास करें।
इस अवसर पर पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में पर्यटन के दौरान जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन भी रखा गया। आयोजित बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ टिकम सिंह, एआरएम यूपीएसआरटीसी नोएडा एस एन पांडेय, एआरएम ग्रेटर नोएडा अनिल कुमार शर्मा, एसीपी ट्रैफिक शकील मोहम्मद, ईओ दादरी शालिनी, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment