जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन व अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस सम्पन्न
तीनों तहसीलो में कुल 137 शिकायतें प्राप्त, मौके पर 11 का निस्तारण
गाजियाबाद। शासनादेश के मद्देनज़र माह के प्रथम व तृतीय शनिवार हो सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया जाता है जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन व अध्यक्षता में जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों मे सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
लोनी तहसील: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद की लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि शेष शिकायतों को समयान्तराल पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करते हुए फीडबैक लेना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान सीएमओ श्री अखिलेश मोहन, डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा, एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार, ईओ लोनी श्री केके मिश्रा, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तहसील दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने बंथला लोनी में नव निमार्णाधीन तहसील का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।
मोदीनगर तहसील: एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्र की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सदर तहसील: एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री रवि, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस प्रकार तीनों तहसीलों में सदर 38, मोदीनगर 45 व लोनी में 54 शिकायतें प्राप्त हुई। कुल प्राप्त 137 शिकायतें में से 11 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
Comments
Post a Comment