हापुड़: शहीद दिवस पर टी 0बी0 रोग के विषय में किया गया जागरूकता शिविर

 शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट ने  शिविर में  किया  स्वास्थ्य विभाग  का  सहयोग 

  हापुड़। जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी जी के नेतृत्व मे आज रामलीला ग्राउंड परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले शहीद दिवस मेला के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग विभाग ने शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट पंजीकृत के सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया शिविर में आम जनमानस को क्षय रोग ( टी 0बी0) के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही पंपलेट एवं पोस्टर आदि का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया रामलीला ग्राउंड परिसर में आने वाले सभी ऑटो रिक्शा चालकों पैदल मुसाफिरों एवं मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को टीवी की बीमारी के लक्षण इसके उपचार में निदान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह व जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत सिंह शिव दत्त प्रसाद संजय कुमार श्रीमती छमा सिंह व आरती सिंह आदि उपस्थित रहे।








Comments