गाजियाबाद। मा० एन०जी०टी० में विचाराधीन वाद ओ०ए० सं0-710/2023 सुशील राघव बनाम स्टेट ऑफ यू०पी० व अन्य में मा० न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में राजेन्द्रनगर औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद में फैक्ट्री के पास स्थित पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित सड़क को हटाये जाने हेतु दिनांक-08.05.2025 नियत थी। जिसे आज दिनांक 08.05.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-7 के नेतृत्व में राजेन्द्रनगर औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद में फैक्ट्री के पास स्थित पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित सड़क को प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है।
उक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं समस्त स्टाफ तथा नगर निगम, गाजियाबाद की प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment