महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व मे शालीमार गार्डन वार्ड 78 मे "एक राष्ट्र - एक चुनाव" विषयक जन जागरण शोभा यात्रा हेतु बैठक सम्पन्न।

गाज़ियाबाद।  महानगर महामंत्री आदरणीय पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे "एक राष्ट्र - एक चुनाव" अभियान के अंतर्गत आगामी जन जागरण शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरु कृपा ट्रेवल्स शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 मे किया गया। इस जन जागरण शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा महामंत्री संगठन माननीय धर्मपाल सिंह जी उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा 10 मई शाम 5 बजे शहीद पथ नवयुग मार्केट हापुड़ रोड गाज़ियाबाद पर आयोजित की जायेगी। यह शोभा यात्रा नागरिकों को "एक राष्ट्र - एक चुनाव" के लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

आज इस बैठक मे कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता हेतु अपने सुझाव व योगदान प्रदान किया।



Comments