मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं भारतीय प्राकृतिक खेती के विषय में बैठक आहूत

इन—सीटू योजना अन्तर्गत कृषि यन्त्रों हेतु लक्ष्य आवंटित

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में इन—सीटू, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं भारतीय प्राकृतिक खेती के विषय में बैठक आयोजित की गयी। इन—सीटू योजनान्तर्गत 56 कृषि यन्त्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसका विकास खण्डवार समिति द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार लक्ष्य ऑवटित किये गए। इन-सीटू योजना में 16 सुपर सीडर के साथ-साथ 14 प्रकार के कृषि यन्त्रों का विकास खण्डवार ऑवटन किया गया। इसी तरह एस०एम०ए०एम० योजना में 161 कृषि यन्त्र वितरण के लक्ष्य प्राप्त हुए थे, जिसका विकास खण्डवार ऑवटन किया गया। यन्त्रों में 12 रोटावेटर, 05 लेजर लेण्ड लेवलर, 04 कम्बाइन हार्वेस्टर, 04 कस्टम हायरिंग सेन्टर के साथ-साथ कुल 24 प्रकार के कृषि यन्त्रों के लक्ष्य निर्धारित किये गए।

नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिग योजना वर्ष 2025-26 के अनुमोदन पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें कृषि सखी, फार्मर मास्टर ट्रेनर, बी०आर०सी० (बायो इनपुट रिसोर्स सेन्टर) एवं लोकल नेचुरल फार्मिग इन्सटीयूट के चयन किया गया, जिसके उपरान्त बैठक में उपस्थित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा योजना का अनुमोदन प्रदान किया गया। 

बैठक में प्राकृतिक खेती से सम्बन्धित जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं कृषि यन्त्रीकरण में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, के०वी०के० प्रभारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र के साथ-साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहें।









Comments