मधुबन बापूधाम के निवासियों के लिए बड़ी राहत: उपाध्यक्ष महोदय की पहल पर हाई टेंशन वायर शिफ्ट कर पीवीवीएनएल को हस्तांतरित

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम पॉकेट बी में प्राधिकरण द्वारा नियोजित भूखंडों के बीच से 33 केoवीo हाईटेंशन लाइन होकर गुजर रही थी जिससे आवंटियों को भवन निर्माण में समस्या आ रही थी। आवंटियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए भूखंडों के बीच से गुजर रही पुरानी 33 केoवीo हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करते हुए सुनियोजित किए जाने हेतु उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में टेंडर प्रक्रिया आमंत्रित कर लगभग1 करोड़ 20 लाख की लागत से हाई टेंशन लाइन को भूखंडों के बीच से शिफ्ट कर सुनियोजित किए जाने उपरांत पीवीवीएनएल को हेंडओवर कर दिया गया है। इसके शिफ्टिंग से भूखंड के आवंटियों/निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी एवं किसी प्रकार के खतरे से सुरक्षा एवं बचाव भी होगा। इसके अतिरिक्त इस 33 केoवीo हाईटेंशन लाइन के शिफ्ट हो जाने से गोविंदपुरम एवं चिरंजीव विहार के निवासियों को भी विद्युत सप्लाई में आ रही समस्या का स्थाई समाधान होगा। भविष्य में इस हाईटेंशन लाइन का देखभाल व रखरखाव का दायित्व पीवीवीएनएल का होगा। 

निर्वाध बिजली आपूर्ति से न केवल निवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि विकास परियोजनाओं को भी नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में प्रगति और समृ‌द्धि का मार्ग प्रशस्त होगा




Comments