गौतमबुद्धनगर: स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक टीकाकरण में करें पूर्ण सहयोग : डीएम

 बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण पहल

जनपद में 10 मई 2025 तक चलाया जा रहा है स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान

स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान से 10 एवं 16 वर्ष के बच्चे होंगे लाभान्वित

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सरकारी एवं प्राइवेट सभी स्कूलों में किया जाएगा टीकाकरण

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के क्रम में तथा डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद गौतम बुद्ध नगर में डिप्थीरिया रोग की रोकथाम हेतु एक व्यापक स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। यह अभियान 10 मई 2025 तक संचालित किया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को टीडी वैक्सीन का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विद्यालयों में इस टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा यह सुनिश्चित करें कि अभियान के दौरान सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण किया जाए।

यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे टेटनस एवं डिप्थीरिया जैसे घातक रोग को नियंत्रित किया जा सकेगा।



Comments