"बिना अनुमति नहीं होगा निर्माण: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने प्रमुख क्षेत्रों में अवैध निर्माण किए सील"
गाजियाबाद। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये सख्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के नेतृत्व में निर्माणकर्ता श्री नवीन यादव द्वारा भूखण्ड सं0-32, रेलवे रोड, बजरिया, गाजियाबाद पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रुप से किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण (होटल), श्री अहान अग्रवाल पुत्र श्री नितिन अग्रवाल, भूखण्ड सं0-5ए, ईस्ट मॉडल टाउन गाजियाबाद के लगभग 166.985 वर्गमी०क्षेत्रफल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सैट बैंक कवर करते हुए तथा भू-उपयोग के विरुद्ध किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण (दुकानें) तथा श्री सुरेश चन्द अग्रवाल पुत्र स्व० श्री बाल किशन, भूखण्ड सं0-5, ईस्ट मॉडल टाउन गाजियाबाद के लगभग 178.58 वर्गमी0 क्षेत्रफल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सैट बैक कवर करते हुए तथा भू-उपयोग के विरुद्ध किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण (दुकानें) अवैध निर्माणों को प्रवर्तन जोन-4 के समस्त स्टॉफ व प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से सील बन्द किया गया।
अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment