25 स्वागत स्थलों पर वीर जवानों और तिरंगा ध्वज के सम्मान में भारत माता के बड़े मार्मिक चित्र से सजे वाहन पर पुष्प वर्षा करके देशभक्ति में रंगेगा गाजियाबाद
गाजियाबाद। गाजियाबाद एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। देशभक्ति की भावना और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को समर्पित "तिरंगा–शौर्य यात्रा" आज दिनांक 10 मई को सायं 5:00 बजे से ठाकुरद्वारा तिराहे से नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल तक निकाली जाएगी।
इस भव्य यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अद्वितीय पराक्रम को जन-जन तक पहुंचाना है, साथ ही भारत माता और राष्ट्रध्वज 'तिरंगे' के प्रति गर्व और निष्ठा को प्रकट करना है।
यात्रा के मुख्य अतिथि प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी होंगे, जो भारत माता के सजीव रूप में निकाली जा रही इस भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होकर जनसमूह को संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान 25 संगठन ऑपरेशन सिन्दूर पर प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन और धन्यवाद स्वरूप तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।
यात्रा का समापन नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल पर भव्य महाआरती और राष्ट्रगान के साथ होगा, जहां हजारों देशभक्त दीप प्रज्वलित कर भारत माता को नमन करेंगे।
यात्रा के दौरान 25 स्वागत स्थल बनाए गए हैं, जहाँ ढोल–नगाड़े, पुष्प वर्षा, तिरंगा लहराते बच्चों की टोली, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ इस यात्रा को एक विशाल जनांदोलन का स्वरूप देंगी। प्रत्येक स्वागत स्थल पर भारत माता का पुष्पों और जयघोषों से भव्य स्वागत किया जाएगा।
हजारों की संख्या में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की सहभागिता इस यात्रा को एक जनसैलाब में परिवर्तित कर देगी। पूरा शहर “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से गूंज उठेगा।
आयोजक मयंक गोयल ने भावुक अपील करते हुए कहा:
"यह तिरंगा शौर्य यात्रा उन शहीदों को नमन है, जिनके बलिदान से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह यात्रा एक भावनात्मक संकल्प है – कि तिरंगे की आन–बान–शान के लिए हम सब एक हैं। गाजियाबादवासियों से निवेदन है कि वे पूरे परिवार सहित इस ऐतिहासिक यात्रा में सम्मिलित होकर भारत माता को नमन करें और शौर्य की इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएं।"
यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवकों की टीम, तथा आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह मुस्तैद रहेंगी।
तिथि: 10 मई 2025
समय: सायं 5:00 बजे
स्थान: प्रारंभ – ठाकुरद्वारा तिराहा। समापन – नवयुग मार्केट शहीद स्थल
सभी गाजियाबादवासियों से विनम्र आह्वान है कि तिरंगे की शान और सेना के सम्मान में आयोजित इस यात्रा में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और राष्ट्रभक्ति की एक अमिट मिसाल प्रस्तुत करें।
Comments
Post a Comment