गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 06.05.2025 को प्रभारी, प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में ग्राम नुरनगर, खसरा संख्या-835 पर की जा रही लगभग 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की अवैध प्लॉटिंग, मिट्टी भराव एवं चारदीवारी निर्माण को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल की सख्ती से ध्वस्तीकरण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
प्रभारी अधिकारी, प्रवर्तन जोन-1 ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना प्राधिकरण की अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य पूर्णतः वर्जित है और ऐसे निर्माणों को हर हाल में ध्वस्त किया जाएगा। इस कार्रवाई में अवर अभियंता व प्रवर्तन जोन-1 का पूरा स्टाफ, प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आगामी माहों में भी अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण व सीलिंग की सघन मुहिम जारी रखेगा। नागरिकों से अपील है कि अधिकृत मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य करें।
Comments
Post a Comment