उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत दे रही है 5 लाख रुपए का ऋण
ऋण पर नहीं देना होगा कोई भी ब्याज और मिलेगा बिना किसी गारंटी के
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना में आवेदन के लिए 07 मई को कैनरा बैंक ग्राम चिटहैरा में लगेगा शिविर
इच्छुक युवा आवश्यक दस्तावेजों सहित शिविर में पहुंचकर करा सकते हैं आवेदन
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 21 से 40 वर्ष तक के युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत युवाओं को 5 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी एवं बिना ब्याज के दिया जा रहा है।
उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत कल दिनांक 07 मई 2025 को सुबह 11:00 से केनरा बैंक चिटहैरा गांव में अधिक से अधिक युवाओं को योजना में आवेदन करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक पात्र व्यक्ति आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर योजना में अपना आवेदन करा सकते हैं।
Comments
Post a Comment