गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद श्री गम्भीर सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि गृह मंत्रालय, महानिदेशालय अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक, नई दिल्ली के आदेश अन्तर्गत काल्पनिक वृहद मॉकड्रिल हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, गाजियाबाद द्वारा पत्र के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद को कन्ट्रोल रूम एवं शैडो कन्ट्रोल रूम स्थापित कर सुचारू रूप से संचालित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग जनता को जागरूक करने व नागरिक सुरक्षा के लिए किया जा सके। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, उ०प्र० के पत्र के अन्तर्गत निर्देश दिये गये हैं कि उत्तर प्रदेश में 04 जनपदों में आरसीडीसीसी है। इन जनपदों में नागरिक सुरक्षा के नियंत्रण कक्ष को सुसज्जिद रखे जाने की आवश्यकता है, ताकि हवाई आक्रमण की सूचना का आदान-प्रदान तत्परता से एयरफोर्स स्टेशन से टीसीडीसीसीस से किया जा सके। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी नियंत्रण कक्ष 24इंटू7 क्रियाशील रहें, यहाँ निर्धारित कर्मचारियों की डयूटी लगी रहे। अतः उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आई०सी०सी०सी० में राउण्ड दि क्लॉक (24इंटू7) कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है। जो अग्रिम आदेशों तक निम्न सारणी के अनुसार प्रतिदिन अपनी डयूटी को सम्पादित करेंगे।
उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय सारणी के अनुसार आई०सी०सी०सी० स्थित कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपनी डयूटी अनिवार्य रूप से सम्पादित करेंगे। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 0120-2989032, 2829040 है। उपरोक्त डयूटी में शिथिलता/लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
Comments
Post a Comment