जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में दिव्यांगजनों हेतु जनपद में चिन्हांकन शिविरों का होगा आयोजन
जनपद में 16 से 31 मई 2025 के मध्य लगेंगे दिव्यांग सशक्तीकरण शिविर
शिवरों में सहायक उपकरण, पेंशन व प्रोत्साहन योजनाओं हेतु दस्तावेजों सहित पहुंचे दिव्यांगजन
गौतमबुद्धनगर। शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर विद्यानाथ शुक्ल ने बताया कि जनपद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना संचालित है, जिसके अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन, जिन्हे विगत 03 वर्ष में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं (संस्थागत अध्ययनरत छात्रों हेतु बाध्यता नहीं), पात्र दिव्यांगजन वेबसाइट https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन करते हुए वांछित प्रपत्र डाउनलोड कर आवेदन शिविर में जमा कर सकते हैं, अथवा वांछित प्रपत्रों के साथ चिन्हांकन शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों हेतु आवेदन किए जाने की व्यवस्था है। आयोजित होने वाले शिविर में दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन तथा यू०डी०आई० डी कार्ड संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए पात्र दिव्यांगजन अपने पास उपलब्ध प्रमाण पत्रों—जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे), निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण दिनांक 16-05-2025 विकासखंड दादरी, दिनांक 19-05-2025 विकासखंड बिसरख, दिनांक 22-05-2025 विकासखंड जेवर, दिनांक 24-05-2025 पंचायत भवन ग्राम दुजाना, दिनांक 26-05-2025 नगर पंचायत दनकौर, दिनांक 28-05-2025 नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा, दिनांक 31-05-2025 पंचायत भवन ग्राम सैंथली परिसर में करा सकते हैं। सभी शिविर प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 02:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्मिक भी उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment