जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डी०सी०डी०सी०) की बैठक

हापुड़। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डी०सी०डी०सी०) की बैठक जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई। बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि जनपद में 112 दुग्ध समिति पंजिकृत है जिनमें से 27 समिति निष्क्रिय है, बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुग्ध विभाग को लक्ष्य के अनुसार 14 दुग्ध समिति नयी बनाने एवं निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिये गये। सहायक निदेशक, मत्स्य द्वारा बताया गया कि जनपद में 04 मत्स्य सहकारी समिति पंजीकृत है तथा मत्स्य सहकारी समिति वैट में पीर नगर ग्राम में पट्टा आबंटन उपरान्त स्वीकृति पत्र नहीं मिला है। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, मत्स्य हापुड़ को निर्देश दिये गये कि उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को उनकी ओर से पत्र प्रेषण हेतु पत्र प्रस्तुत करें। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता द्वारा बताया गया कि जनपद में 36 बी-पैक्स संचालित है तथा भारत सरकार द्वारा 15 नयी बी-पैक्स बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 07 नयी बी-पैक्स का निबन्धन / पंजीकरण हो गया है तथा शेष 08 नयी समितियों का गठन इस वर्ष हो जायेगा। नवगठित समितियों हेतु उनके भवन / गोदाम हेतु भूमि उपलब्ध कराने तथा पूर्व से स्थापित सहकारी समितियों की भूमि को समिति के नाम अभिलेखों में दर्ज कराने पर चर्चा की गयी। सहकारी समितियों द्वारा त्रैमासिक आधार पर किसी प्राईवेट ऑडिटर से ऑडिट कराने पर भी चर्चा की गयी।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, (राजस्व) , जिला कृषि अधिकारी, हापुड़, जिला खाद्य एवं विपणन अधि अधिकारी हापुड़, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, के प्रतिनिधि, जिला सूचना अधिकारी हापुड़, राज्य भण्डारण निगम के प्रतिनिधि, मैनेजिंग डायरेक्टर, जिला दुग्ध संघ के प्रतिनिधि, सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद, डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेन्ट मैनेजर (डी०डी०एम०) नाबार्ड, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता हापुड़, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, हापुड़, सहायक निदेशक, मत्स्य हापुड़,

भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि,

जिला उद्यान अधिकारी, हापुड, जिला गन्ना अधिकारी के प्रतिनिधि

के द्वारा प्रतिभाग किया गया।






Comments