गौ रक्षा हिन्दू दल की टीम ने बनाया देशी गाय के गोबर से पेंट वेद नागर

योगी जी के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों पर होगा गाय के गोबर से बना पेंट के आदेश का करते हैं स्वागत वेद नागर

इसी महीने के अन्त तक हो जायेगा पेट की पेकिंग का कार्य सुरु वेद नागर।

आज सैकटर 146 श्री कुष्ण सुदामा गौशाला पहूचकर गाय के गोबर से बनाने वाले प्लांट का किया निरीक्षण वेद नागर

गाजियाबाद। गौ रक्षा हिन्दू दल के प्रदेश अध्यक्ष केशव बेसला ने गाय के गोबर से पेंट बनाकर तैयार किया है गाय के गोबर से तैयार इस पेंट की ज़्यादा दिन तक चलने की क्षमता होती है ओर गाय के गोबर से बने इस पेंट से मौसम के अनुसार घर ठंडा गरम भी रहता  है गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया हमारे प्रदेश अध्यक्ष केशव जी बेसला ने अपनी टीम के साथ मिलकर देशी गाय के गोबर से पेंट बनाया है जिसका पुरा प्लांट गौ रक्षा हिन्दू दल की टीम ने श्री कृष्ण सुदामा गौशाला सेक्टर 146 में लगाया है जिसको इस महीने के अंत तक चालू कर दिया जाएगा वेद नागर ने कहा योगी जी के सभी सरकारी बिल्डिंग को गाय के गोबर से बने पेंट से रंगा जायेगा इस आदेश का हम स्वागत करते है ओर निश्चित गायो की प्रदेश में दुर्दशा सुधारने की दिशा मे ये गाय के गोबर से बना पेंट मिल का पत्थर साबित होगा वेद नागर ने बताया योगी जी को हमने निवेदन किया है की हमारी पुजनीय मंगलदास जी महाराज की श्री कृष्ण सुदामा गौशाला नोएडा में योगी जी एक बार ज़रूर पधारे मुख्यमंत्री जी ने हमे आश्वासन दिया है की गौ शाला का निरीक्षण करेंगे श्री कृष्ण सुदामा गौशाला एक ऐसी ऐतिहासिक गौशाला है जिसमें लगभग तीन हज़ार देशी गाय है जिनको क्षेत्र के लोगों के सहयोग से चलाया जाता है सरकारी अनुदान के रूप में कोई सहायता नही मिलती इस गौ शाला में गायों की मुत्यू दर एक प्रतिशत भी नही है गायों की संख्या के हिसाब से अलग अलग वार्ड बनाकर व्यस्था की हूई है सभी गाय अपना जीवन बड़े आनन्द से व्यतीत कर रही है इसी गौ शाला की गाय राष्ट्रपति भवन में पुजा के लिये गई थी ऐसी भव्य दिव्य गौ शाला के दर्शन सभी हिन्दू समाज के लोगो को प्राप्त करने चाहिये।







Comments