गौतमबुद्धनगर: महिलाओं के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ करेगी समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष आगामी 13 मई को महिलाओं से संबंधित समस्याओं की करेगी जनसुनवाई
गौतमबुद्धनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान 13 मई 2025 को सुबह 11:00 से कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितार्थ संचालित की जा रही योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक तथा महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई करेंगी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के उपरांत मा0 अध्यक्ष द्वारा अपना घर आश्रम एवं जिला महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वसाधारण से कहा कि आगामी 13 मई 2025 को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु अवश्य प्रतिभाग करें।
Comments
Post a Comment