गौतमबुद्धनगर: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में औषधि निरीक्षक निरंतर एक्शन में
गौतमबुद्धनगर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के मेडिकल स्टोर्स पर मानकों के अनुरूप दवाईयों की बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विगत दिवस औषधि निरीक्षक जय सिंह ने 04 मेडिकल स्टोर का नोएडा में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रुद्र फार्मेसी सुरेश यादव मार्केट सेक्टर 121 नोएडा गढ़ी चौखंडी, नंबर 1 फार्मेसी नोएडा सेक्टर 66, मोक्टिवा फार्मेसी नोएडा, नोएडा मेडिकल स्टोर कश्यप मार्केट हरौला सेक्टर 5 नोएडा में पहुंच कर विभिन्न बीमारियों की दवाओं की गुणवत्ता की जांच गहनता से की गई, जो कि संतोषजनक पाई गई।
औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी।
Comments
Post a Comment