लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया पावी विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण, ओवरलोडिंग की समस्या से मिलेगी राहत

लोनी। लोनी क्षेत्र के विद्युत बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पावी स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमवीए क्षमता वाले नवीन ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया। बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत रू0 1.10 करोड़ की लागत से यह कार्य पूर्ण हुआ है। नए ट्रांसफॉर्मर के स्थापित होने से अब पावी उपकेंद्र की कुल क्षमता 30 एमवीए हो गई है, जिससे क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही ओवरलोडिंग के कारण होने वाली ट्रिपिंग की समस्या का समाधान होगा। इससे पूजा कॉलोनी, खुशहाल पार्क, तथा अन्य कॉलोनियों के लगभग 8000 घरेलू उपभोक्ताओं को अब निरंतर और सुचारु विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त अप्रैल पार्क औद्योगिक क्षेत्र के करीब 225 औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी इस परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे औद्योगिक गतिविधियों में तेजी और निर्बाध उत्पादन सुनिश्चित होगा।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में लोनी क्षेत्र में निरंतर आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि लोनी को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण रूप से समृद्ध बनाया जाए।

इस दौरान एसई सुभाष चंद्रा, एक्सईएन सचिन कुमार, एसडीओ आकाशदीप, भाजपा नेता  अरुण त्यागी, पं ललित शर्मा व अन्य विभागीय व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।






Comments