जनपद में आंगनवाड़ी लाभार्थियों की ई-केवाईसी एवं फेसियल रिकग्निशन प्रक्रिया प्रारंभ
पात्र लाभार्थियों की पहचान को लेकर पर चल रही है डिजिटल सत्यापन प्रक्रिया
ई-केवाईसी और फेसियल रिकग्निशन जरूरी, समय से पूरी न करने पर योजना से वंचित हो सकते हैं लाभार्थी
गौतमबुद्धनगर। शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद में आंगनबाड़ी लाभार्थियों की ई-केवाईसी (ई—केवाईसी) तथा फेसियल रिकग्निशन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य वितरण प्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, जिससे केवल पात्र लाभार्थियों को ही पोषण युक्त टेक होम राशन (टीएचआर) प्रदान किया जा सके।
शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यह कार्य आगामी एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाए। ऐसे लाभार्थी जिनकी ई-केवाईसी एवं फेसियल रिकग्निशन प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी नहीं होगी, उन्हें जुलाई 2025 से टेक होम राशन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
प्रक्रिया के समयबद्ध एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु सभी सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वयं फील्ड विजिट कर कार्य की नियमित निगरानी कर रही हैं, ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर समय पर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर शीघ्र अपनी ई-केवाईसी एवं फेसियल रिकग्निशन प्रक्रिया पूर्ण कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस प्रक्रिया में हर संभव सहयोग हेतु तत्पर हैं। सभी पात्र लाभार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
Comments
Post a Comment