गाजियाबाद। डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, कार्यालाय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि एतद्वारा गाजियाबाद जनपद में पंजीकृत समस्त आर०डब्ल्यू०ए०/ए०ओ०ए० के सम्मानित पदाधिकारियों से अपील की जाती है कि शासन द्वारा योग सप्ताह (15 जून 2025 से 21 जून 2025 तक) एवं 11 ये योग दिवस (21 जून 2025) समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। तत्क्रम में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम एव अन्य सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों यथा साफ सफाई की व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था एवं सेमिनार, आशुभाषण, नाटक, पोस्टर, रंगोली, स्लोगन, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसके सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आपसे अनुरोध है कि संबंधित आर0डब्ल्यू0ए0/सोसायटी में नियत स्थान पर योगाभ्यास एवं उक्त अन्य कार्यक्रमों द्वारा योग सप्ताह एवं योग दिवस के समारोह को सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें एवं संबंधित फोटो को आयुष कवच ऐप एवं mygov.in ऐप पर अपलोड भी करें।
Comments
Post a Comment