जनता जनार्दन की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ हो निस्तारण, इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित
जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनो तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
डीएम ने तहसील जेवर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर सुनी शिकायतें
जनता जनार्दन की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
तीनों तहसीलों में 123 शिकायतें दर्ज, 13 का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर निस्तारण
लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभागों ने तहसील परिसर में स्टाॅल लगाकर योजनाओं की दी जानकारी
गौतमबुद्धनगर। जनता की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ समाधान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों दादरी, जेवर और सदर में आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 123 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 13 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अपने-अपने विभागों में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने जनसामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन के लिए प्राप्त सभी नए आवेदनों का सत्यापन पूरी पारदर्शिता एवं गंभीरता से किया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो, यह शासन की प्राथमिकता है। अतः संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य व्यक्ति को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। सत्यापन की प्रक्रिया को सरल, संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण के साथ प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को शीघ्र पेंशन का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने जेवर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेवर तहसील में कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 02 का समाधान मौके पर किया गया।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए शासन गंभीर है। अतः अधिकारी निस्तारण में कोताही न बरतें और प्राथमिकता के साथ प्रत्येक शिकायत का मौके पर जांच कर पोर्टल पर समयबद्ध फीड कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक विवेक भदोरिया, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 80 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 03 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
Comments
Post a Comment