साहिबाबाद। समाजवादी चिन्तक शिक्षाविद रामदुलार यादव संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के साथ ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के सभी ज्ञानपीठ के साथियों ने अहमदाबाद गुजरात में हवाई जहाज दुर्घटना में जान गंवाने वाले भाइयों, बहनों, क्रू मेम्बरों, मेडिकल कालेज के डाक्टरों तथा छात्रों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे, 2 मिनट का मौन रख दिवंगत लोगों के लिए सर्वशक्तिमान सत्ता से प्रार्थना की, कि प्रकृति उन्हें अपने गोद में स्थान प्रदान करे, तथा परिजनों को इस पीड़ा से उबरने की शक्ति प्रदान करे, उन्हें स्मरण करते हुए केन्द्र सरकार से मांग की गयी कि उच्च स्तरीय जाँच, पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय, जिससे इस दुर्भाग्य पूर्ण अति संवेदनशील हादसे से लोग उबर सके,जनता का विश्वास भी कायम रहे, श्रद्धांजलि देने में शामिल रहे, राम दुलार यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, राजेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश अरोड़ा, डा0 देवकर्ण चौहान, ब्रह्म प्रकाश, सम्राट सिंह, हुकुम सिंह, यासीन, फूलचंद वर्मा, विजय भाटी एडवोकेट, मुनीव यादव, चन्द्रबली मौर्य, अनिल मिश्र, एस0 एन0 जायसवाल, अशरफ, भारत तिवारी, विनोद त्रिपाठी, ताहिर अली आदि।
Comments
Post a Comment