गुरुद्वारे रेनबो पब्लिक स्कूल सेक्टर कामना के पास लगी हाई मास्क लाइट , समाजसेवी के एल शर्मा ने नारियल फोड़कर किया उद्‌घाटन

गाजियाबाद। वार्ड 72 सेक्टर 1 वैशाली गुरुद्वारे रेनबो पब्लिक स्कूल सेक्टर कामना के पास काफी लंबे समय से अंधेरा था पार्षद कुसुम मनोज गोयल के प्रयासों एक हाई मास्क लाइट वहां लगाई गई इसका शुभारंभ समाजसेवी के एल शर्मा विमला भट्ट द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया लाइट न होने की वजह से असामाजिक तत्व का आना जाना रहता था। रात को लोग यहां से निकलते भी कम थे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार शिक्षाविद किरण राणा केपी सिंह प्रमोद सेंगर बिजी सिंह प्रहलाद सिंह श्याम सुंदर एसपी सिंह राजीव पाल देव सिंह सजवान आशीष गोयल रामेश्वर शंकर सिंह दुष्यंत गौतम पवित्रा विमला चौधरी मिथिलेश शर्मा अनीता रेशमा सजवान नीलम नेगी सुमन अग्रवाल रेनू नेगी दीपा भाटिया बसंती लीला देवी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 




Comments