गौतमबुद्धनगर: स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जाए जन जागरूकता अभियान: डीएम
स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हेल्थ पार्टनर्स के साथ बैठक संपन्न
स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आपसी समन्वय बनाते हुए जन-जन तक पहुंचाएं हेल्थ पार्टनर
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में हेल्थ पार्टनर्स के साथ बैठक करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक बनाने का काम किया जाए।
बैठक में उपस्थित हेल्थ पार्टनर्स ने जिलाधिकारी को अपने-अपने संगठनों के कार्यों की जानकारी देते हुए जिले में वर्तमान में जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों संचालित है उनको और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि हेल्थ पार्टनर्स के साथ इनके विचारों पर विचार विमर्श करते हुए कार्य योजना बनाकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को अभियान चलाकर जन-जन तक पहुंचाने का काम कराया जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, नोडल एनयूएचएम, डीएमसी यूनिसेफ, एसएमओ-एनपीएसयू, सीएसओ-गावी, जेएसआई, यूएनडीपी, वीसीसीएम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment