साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 का 52वां जन्म दिन समाजवादी पार्टी शिविर कार्यालय, ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूमधाम से समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद राम दुलार यादव के नेतृत्व में मनाया गया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, इस शुभ अवसर पर फल और मिष्ठान वितरण हुआ, लोगों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए उनके दीर्घायु की कामना की, तथा 2027 में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बनने की शुभ कामना देते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद समाजवादी चिन्तक राम दुलार यादव ने कहा कि श्री अखिलेश यादव ने उ0 प्र0 का मुख्यमंत्री रहते विकास का कीर्तमान स्थापित किया था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश की हालत बदहाल है, अनाचार, अत्याचार, कमजोर वर्गों का शोषण सामंतवादी, वर्चस्ववादी ताकतें करने में कोई संकोच नहीं कर रही है, लूट, झूठ और पाखंड चरम सीमा पर है, शिक्षा और चिकित्सा की हालत दयनीय है, प्राइमरी स्कूल बंद होने के कगार पर है, हजारों बंद हो चुके है, नेल्सन मंडेला ने कहा है कि “किसी राष्ट्र को ध्वस्त करने के लिए मिशाइल की जरुरत नहीं है, इस काम को उस देश की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर किया जा सकता है” आज यही हो रहा है। हम शुभ कामना श्री अखिलेश यादव को देते हुए आशा करते है 2027 में आप मुख्यमंत्री बन उत्तर प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य करेंगे तथा कमजोर वर्गों पर प्रभुवादी ताकतें अत्याचार न करें, ऐसी व्यवस्था करेंगे।
बधाई के साथ देने वाले प्रमुख रहे, राम दुलार यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, सुरेश कुमार भारद्वाज, शिवम् पाण्डेय, प्रेम चन्द पटेल, पप्पू सिंह, हरिकृष्ण, ओंकार सिंह, अखिलेश शुक्ल, सुभाष यादव, विक्रम सिंह, शम्भू, अजयवीर, सपन मजुमदार, अनूप मौर्य, अमरनाथ, लल्ला सिंह, आकाश, राधेश्याम, मान सिंह, ऋषिकेश, मुकेश आदि।
Comments
Post a Comment