डा0 रघुराज सिंह संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मण्डल ने किया कीटनाशी एवं खाद के निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

रसायन खरीद की रसीद / कैश मेमो अवश्य दी जाये: डा0 रघुराज सिंह

गाजियाबाद। श्री विकास कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि डा0 रघुराज सिंह संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा जनपद गाजियाबाद में कीटनाशी एवं खाद के निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों जिनमें मैसर्स ललित ट्रेडर्स सब्जी मण्डी, मै० अनिल बीज भण्डार सब्जी मण्डी, कोणार्क पेस्टीसाइडस सब्जी मण्डी, बालाजी किचन गार्डन सब्जी मण्डी तथा इफको किसान सेन्टर अनाज मण्डी गोविन्दपुरम गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सभी विक्रेताओ के पास कीटनाशी लाईसेंस एवं ग्रोथ सेफ फूड के पोस्टर भी दुकान पर लगे पाये गये। इफको किसान सेन्टर से मौके पर उपस्थित किसान श्री नरेश पुत्र श्री जय प्रकाश ग्राम भिक्कनपुर एवं श्री फुरकान पुत्र श्री रियासत निवासी भूडगढी से कय की गई खाद के मूल्य की जानकारी प्राप्त की गई जोकि सही पाया गया।

संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा निजी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि रसायन खरीद की रसीद / कैश मेमो अवश्य दी जाये। निरीक्षण के समय जनपद के जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी भी साथ में उपस्थित रहे।

Comments