ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उ0प्र0 के मा0 राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण का महाअभियान-2025 हुआ जनआंदोलन के रूप में संपन्न
जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 1054600 के सापेक्ष 1217950 पौधे किए गए रोपित
मा0 जनप्रतिनिधियों, शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, औद्योगिकी इकाइयों, स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए, एनजीओ सहित आम जनमानस में वृक्षारोपण में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण देकर जाना हम सब की जिम्मेदारी : मा0 सांसद
मां और वृक्ष दोनों ही जीवनदायिनी, मां की तरह वृक्ष की भी श्रद्धा और समर्पण से करें सेवा
पौधारोपण करने के साथ-साथ, पौधों का संरक्षण भी हमारा नैतिक दायित्व है : मा0 राज्य मंत्री
गौतमबुद्धनगर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की देशव्यापी आवाह्न एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा अनुरूप प्रदेशभर में 37 करोड़ पौधारोपण करने के क्रम में गौतम बुद्ध नगर के लिए निर्धारित लक्ष्य (वन विभाग का लक्ष्य 121300 व अन्य विभागों का लक्ष्य 933300) कुल 1054600 पूर्ण करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण हेतु जिले के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत सेक्टर-43 एवं सेक्टर 54 नोएडा की ग्रीन बेल्ट में एवं माननीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों, औद्योगिक इकाईयों, स्कूल,कॉलेज, सिविल सोसाइटी, आरडब्ल्यूए, एनजीओ तथा आम नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन के रूप में मनाया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम सेक्टर 43 एवं सेक्टर 54 ग्रीन बेल्ट नोएडा में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश के माननीय राज्य मंत्री एवं वृक्षारोपण हेतु जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर जी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं वृक्षारोपण हेतु जिले के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम, महानिदेशक वन एवं विशेष सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार सुशील कुमार अवस्थी, रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, रिटायर्ड प्रधान मुख्य संरक्षक वी.के. चोपड़ा एवं प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मौलश्री, लॉजिस्टोनिया, अमलतास, गुलर, पिलखन, बरगद आदि के पौधे रोपित किए एवं सेक्टर 43 नोएडा ग्रीन बेल्ट में त्रिवेणी की स्थापना भी की।
इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह दिन हम सबके लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का दिन है। वृक्षारोपण महाभियान-2025 का यह आयोजन न केवल एक पर्यावरणीय अभियान है, बल्कि यह हमारे भविष्य को संरक्षित करने की दिशा में उठाया गया एक सशक्त और ऐतिहासिक कदम है। मैं इस अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण को राष्ट्र निर्माण के केंद्र में रखा और हम सबको ‘हरित भारत – स्वच्छ भारत’ के संकल्प से जोड़ा।
माननीय राज्य मंत्री जी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और माननीय मुख्यमंत्री जी की नेतृत्व क्षमता के चलते उत्तर प्रदेश आज वृक्षारोपण के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी राज्य बन गया है। करोड़ों वृक्षों का रोपण केवल आँकड़ा नहीं, यह हमारी धरती माता के प्रति हमारी श्रद्धा है, भावी पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी को यह प्रण लेना है कि न केवल वृक्षारोपण करें, बल्कि लगाए गए हर वृक्ष की सुरक्षा और पालन-पोषण भी करें। उन्होंने कहा कि "जिस प्रकार एक मां बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है, उन्हें स्नेह, सुरक्षा और जीवन देती है, उसी प्रकार वृक्ष भी हमें नि:स्वार्थ भाव से ऑक्सीजन, फल-फूल, छाया और जीवनदायिनी ऊर्जा प्रदान करते हैं। मां और वृक्ष दोनों ही जीवनदायिनी हैं। आज आवश्यकता है कि हम वृक्षों को केवल प्राकृतिक संसाधन के रूप में न देखकर, उन्हें भी उसी श्रद्धा और समर्पण से सेवा करें, जैसे हम अपनी मां की करते हैं। वृक्षारोपण एक कर्म नहीं, बल्कि एक कर्तव्य है। यदि हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं, तो हमें वृक्षों को मां के समान मानकर उनका संरक्षण करना होगा।
इस अवसर पर मा0 सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि "वृक्ष जीवन का आधार हैं। वे केवल हरियाली का प्रतीक नहीं, बल्कि मानवता के अस्तित्व का स्तंभ हैं। वृक्षारोपण महा अभियान 2025 न केवल उत्तर प्रदेश के लिए, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए एक जागरूकता और जनभागीदारी का महान उदाहरण है। मैं इस ऐतिहासिक पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण को एक जन आंदोलन का रूप दिया।आज जब हम जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और प्राकृतिक असंतुलन जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में वृक्षारोपण एक मात्र ऐसा उपाय है जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु, शुद्ध जल और जीवन के लिए उपयुक्त पर्यावरण दे सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आने वाली पीढियां के लिए सुरक्षित वातावरण देकर जाना होगा, क्योंकि यह जरूरी नहीं है की विरासत में क्या मिला बल्कि यह जरूरत है की वसीयत में क्या छोड़ कर जाएंगे। एक वृक्ष–एक जीवन, इस सोच को अपनाकर हम न केवल पर्यावरण की रक्षा करेंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य का निर्माण करेंगे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि "वृक्ष केवल पर्यावरण के रक्षक नहीं, बल्कि जीवन के मूल आधार हैं। वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के शुभारंभ पर मैं जनपद वासियों से आह्वान करता हूँ कि वे इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाएँ और अपने उत्तरदायित्व को निभाएँ। यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर छोड़ने का संकल्प है।"पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है।" "इस अभियान का उद्देश्य केवल लाखों पौधे लगाना नहीं, बल्कि उनमें जीवन का संचार करना है। हमें न केवल वृक्ष लगाने हैं, बल्कि उनकी देखरेख कर उन्हें वृक्ष बनने तक पालना भी है।" "मैं सभी विभागों, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों, एवं जनसामान्य से अपील करता हूँ कि इस अभियान को जनांदोलन बनाएं और पर्यावरण को संरक्षित रखने की इस मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें।"
इसी प्रकार मा0 विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह द्वारा धनोरी वेटलैंड के पास स्थित ग्रीन बेल्ट में पीपल का पौधा रोपित करते हुए वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, तहसीलदार सदर प्रतीत सिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी सिकंदराबाद अनामिका, पर्यावरण प्रेमी/अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति बिलासपुर संजय नवादा, सेंट जॉर्ज स्कूल, अमीचंद सर्वोदय गवर्नमेंट स्कूल, गंगोत्री डिग्री कॉलेज के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित आसपास के संभ्रांत नागरिकों द्वारा भी विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गए।
इसी श्रृंखला में माननीय एमएलसी श्री चंद शर्मा द्वारा एनटीपीसी रेंज के अंतर्गत प्यावली ग्राम ढोकलपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एक जामुन, एक आंवला व एक अमरूद का पौधे रोपित किया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण किया गया।
डीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक जन सहभागिता दर्ज कराते हुए एक जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित कर निर्धारित लक्ष्य 1054600 के सापेक्ष 1217950 पौधे 1125 स्थान पर रोपित किए गए, जो कि निर्धारित लक्ष्य का लगभग 115.49 प्रतिशत है।
वृक्षारोपण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर/सदस्य सचिव द्वारा समस्त मा0 मंत्रीगण, अधिकारीगण/कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Comments
Post a Comment