शौर्य सशक्तीकरण सम्मेलन का 10 जुलाई 2025 को होगा आयोजन

गाजियाबाद। कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, गाजियाबाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों दिवंगत सैनिकों की पत्नियों/ आश्रितों को सूचित किया जाता है कि शौर्य सशक्तीकरण सम्मेलन का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2025 को प्रात: 09.00 से अपरान्ह 14. 00 बजे तक स्थल आर०वी०सी सेंटर और कॉलेज मेरठ में किया जायेगा। इस सम्मेलन में पश्रिमी उ०प्र० के पद्रंह जिलों के कल्याण अधिकारियो से साथ पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ वित्तीय सहायता, पेंशन एवं पुनर्वास सहायता से संबंधित मुद्दों पर विचार विर्मश किया जायेगा। यह आयोजन कर्नल ए एस ऑतल, कर्नल वेटरन्स, मुख्यालय पश्चिम यूपी सब एरिया, ई मेल esmhelplinemrt@gmail.com मोबाइल: 9402697812, 9522249010 एवं कर्नल प्रवीण कुमार निदेशक ईसीएसएस मुख्यालय पश्चिम यूपी सब एरिया मोबाईल : 9457820197 द्वारा संचालित किया जा रहा है।

गाजियाबाद जनपद पूर्व सैनिकों को किसी और जानकारी सुझाव या सहायता की आवश्यकता उपरोक्त लिखित मुद्दों पर हो तो अधिकारियों के मोबाईल नम्बर पर अथवा ई-मेल पर सम्पर्क स्थापित कर सूचित कर सकते है।

Comments