गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर में वन महोत्सव के अवसर पर 11 पौधे रोपे, 50 तुलसी पौधों का किया गया वितरण
हापुड़। वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का कार्यक्रम कर गुरूकुल, महाविद्यालय ततारपुर जिला हापुड़ कनेर, आंवला, गुलमोहर, मोलश्री, नीम आदि के 11 पौधांे का रोपण कर हर्षाेउल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम मंे मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रेमपाल शास्त्री जी प्रधानाचार्य, गुरूकुल, महाविद्यालय ततारपुर जिला हापुड़, एवं विशिष्ठ अतिथि श्री रितिक त्यागी जिला सहसंयोजक बजरंग दल, श्री श्री विकाश शर्मा, आई0टी0 संयोजक भाजपा, डा0 आशीष अग्रवाल, श्री कुशल देव आचार्य जी उपस्थित रहें। श्री मुकेशचन्द्र काण्डपाल क्षेत्रीय वन अधिकारी हापुड़ रेंज हापुड़ द्वारा गुरूकल महाविद्यालय ततारपुर जिला हापुड़ के प्रधानाार्य एवं शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों को 50 तुलसी के पौधे भेंट कर पर्यावरण के सुधार हेतु अधिक से अधिक पौधे रोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में हापुड़ रंेज का समस्त स्टॉफ, गुरूकुल महाविद्यालय ततारपुर जिला हापुड़ के श्क्षिकगणों, विद्याार्थियों सहित 51 व्यक्ति मौके पर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment