महिला आयोग सदस्य मनीषा अहलावत ने किया जटिया महिला अस्पताल का निरीक्षण, महिलाओं की जनसुनवाई में 22 शिकायतें दर्ज
बुलन्दशहर। माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश श्रीमती मनीषा अहलावत द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद बुलंदशहर में राजकीय जटिया महिला अस्पताल खुर्जा का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ उपस्थित मरीजों और तीमारदारों से हॉस्पिटल की कार्यवाही को जाना, चिकित्सा अधीक्षक को हॉस्पिटल परिसर में साफ़ सफाई के निर्देश दिए गए । इसके पश्चात खुर्जा तहसील स्थित सभागार में महिला कल्याण एवं बाल विकास संबंधी कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
बैठक में श्री जय प्रकाश यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना, इत्यादि योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। जनपद में चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विवाह रुकवाकर काउंसिलिंग कराई जाती है, और अनाथ बच्चों का पुनर्वास कराया जाता है। महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं, कन्या जन्मोत्सव के माध्यम से बालिकाओं के सम्मान के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाई जा रही, घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर पर कानूनी आवासीय कॉउंसलिंग एवं चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं। जनपद मे कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न से बचाव हेतु परिवाद समिति द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में माननीय सदस्य महोदया ने महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया गया एवं सराहना की गयी तथा भविष्य मे और बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान माननीय सदस्य महोदया द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं के लिए निर्देश दिए गए कि विभाग द्वारा ये प्रयास किए जाएं कि कोई भी पात्र महिला और बच्चे शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित ना रहे। समीक्षा बैठक के उपरांत माननीय सदस्य मैडम द्वारा महिला जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान 22 महिलाओं द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए, माननीय सदस्य महोदया द्वारा महिलाओं की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित विभागों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात सदस्य महोदया द्वारा दादू पॉटरी में कार्य करने वाली महिलाओं से मिली तथा उनके कार्यो के बारे में जाना।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, तहसीलदार खुर्जा, नायब तहसीलदार खुर्जा, सीओ खुर्जा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment