27 जुलाई को जी डी ए के साथ दौड़ेगा ग़ाज़ियाबाद
पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए मैराथन का लिया गया निर्णय:अतुल वत्स, उपाध्यक्ष जी डी ए
सिटी फारेस्ट से होगी मैराथन की शुरुआत , हिंडन नदी के किनारे होगा वृक्षारोपण
मैराथन के विजेता महिला/पुरुषों को नगद धनराशि और मेडल ट्राॅफी से किया जाएगा सम्मानित
गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार उठाए जा रहे कदमों के बीच पर्यावरण के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 27 जुलाई को मैराथन का आयोजन करेगा। 28 जुलाई को चूंकि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस है, इसको ध्यान मे रखते हुए एक दिन पहले मैराथन ' ग्रीनाथाॅन ' की थींम " रन फाॅर ग्रीन गाजियाबाद " रखा गया है। इस मैराथन से प्रत्येक उम्र के लोग जुडे सकें इसके लिए इसे चार अलग श्रेणियों में रखा गया है, अर्थात 21.1 किलो मीटर,10 किलो मीटर, 5 और 3 किलो मीटर फन रन। इस मैराथन की शुरुआत सिटी फारेस्ट से की जाएगी, एलीवेटेड रोड होते हुए मार्ग तय किया गया है। इस दिवस पर हिंडन नदी के किनारे वृक्ष भी लगाए जाएंगे। मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी शर्ट,मैडल तथा सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स ने बताया कि पिछले कुछ समय में एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या बढ रही हैै। ऐसे में महसूस किया कि समय की सबसे बडी़ आवश्यकता पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की है,इसी का देखते हुए प्राधिकरण के द्वारा मैराथन के आयोजन का निर्णय लिया गया है,ताकि समाज के हर वर्ग की इसमें भागेदारी सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने जोर दिया कि इस मैराथन में किसी भी संस्था,आरडब्लूए एवं दूसरे संगठनों के द्वारा भी भागेदारी सुनिश्चित की जा सकती है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि इस मैराथन में विजेताओं को नगद धनराशि से भी सम्मानित किया जाएगा, 21.1 किलो मीटर मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 21 हजार की धनराषि से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ प्रथम रनर को 11 हजार एवं द्वितीय रनर को 5100 रूपए एवं 10 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 11 हजार एवं प्रथम रनर को 5100 और द्वितीय रनर को 3100 एवं 5 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 5100 तथा प्रथम रनर को 3100 और द्वितीय रनर को 2100 नगद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment