जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए करे ऑनलाइन आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जनपद में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित कराई जाएगी परीक्षा

हापुड़। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिखा सिंह ने बताया कि अगले सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा सम्बन्धित आवेदन पत्र ऑनलाईन भरे जा रहे हैं, जो अभ्यर्थी हापुड़ जिले का निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में हापुड जिले में सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा-5 में पढ रहे है, जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते है, वे पात्र हैं। अभ्यर्थी ने हर कक्षा में शैक्षणिक सत्र में पूरा अध्ययन किया हो और सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा-3 और कक्षा-4 उत्तीर्ण किया हो। साथ ही 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथियों में शामिल) के बीच जन्म होना चाहिए। उक्त हेतु नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट navodaya.gov.in & cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जायेगी। ऑनलाईन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि केटेगरी केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार भरी जाए क्योंकि नवोदय विद्यालय समिति एक केंद्रीय संस्थान है।


Comments