जनपद में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध: श्री अमित कुमार

गाजियाबाद। श्री अमित कुमार जिला कृषि अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। अनुदानित उर्वरकों (यूरिया, डी०ए०पी० एवं एन०पी०के०) का वितरण पोस मशीन के माध्यम से कृषक की जोत/फसलों में उर्वरकों की संस्तुत मात्रा के अनुसार किया जा रहा है। जनपद में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की कोई कमीं नहीं है। जनपद में 3325 मै०टन यूरिया, 367 मै०टन डी०ए०पी०, 258 मै०टन एन०पी०के० एवं 679 मै०टन एस०एस०पी० जनपद में उपलब्ध है। जनपद में क्रियाशील सहकारी समितियों पर कुल 803 मै०टन यूरिया तथा 158 मै०टन डी०ए०पी० स्टॉक उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पी०सी०एफ० बफर गोदाम में 655 मै०टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। जिसका सुचारू रूप से वितरण कराया जा रहा है। बिक्री के संबन्ध में कहीं भी किसी भी स्तर से ओवररेटिंग एवं टैगिंग की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। रैक प्वाईट से उर्वरक नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है। कृषकों में उर्वरक की मांग को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों को निर्धारित दरों पर उनकी जोत-बही के अनुसार संस्तुत मात्रा में गुणवत्ता युक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये हैं। जनपद में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अनुदानित उर्वरकों (यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी०के० एवं एस०एस०पी०) का किसानों के मध्य अधिक वितरण हुआ है। जिसमें गत वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष यूरिया 6353—6575, डी०ए०पी० 1326—1478, एन०पी०के० 18—90, एस0एस0पी0 191—322 वितरित हुआ है।

जनपद में उर्वरकों की बिक्री पूरी पारदर्शिता के साथ बिना टैगिंग के निर्धारित दरों पर की जा रही है। सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। वर्तमान में जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।

Comments