एडीएम प्रशासन ने डूडा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की, की समीक्षा
गौतमबुद्धनगर। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में डूडा शासी निकाय एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की वर्तमान तक की प्रगति की समीक्षा तथा आगामी प्रस्तावित कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी परियोजना निदेशक डूडा वेद प्रकाश पांडे ने अपर जिलाधिकारी को विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा अपर जिलाधिकारी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिस पर उन्होंने संस्तुति करते हुए निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावित कार्यों को कार्य योजना बनाते हुए निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूरा करने का काम करें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने डूडा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाएं पारदर्शिता के साथ संचालित की जाए एवं हितग्राहियों को समय पर लाभ मिले, इसके लिए नियमित निगरानी एवं फीडबैक प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए।
बैठक में डूडा विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment