जिलाधिकारी ने बच्चों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर विद्यालय में किया स्वागत
जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए समर कैंप की ली जानकारी
स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को पुस्तक भी की वितरित
विद्यालय में छात्रों के नामांकन एवं उपस्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने विद्यालय स्टाफ के कार्यों की, की सराहना
विद्यालयों में बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन एवं उपस्थित पर दिया जाए विशेष ध्यान : डीएम
गौतमबुद्धनगर। ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय के प्रथम दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय गिझोड़ में "स्कूल चलो अभियान" के द्वितीय चरण का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं पुस्तकें वितरित कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर समर कैंप की जानकारी ली और कक्षाओं का निरीक्षण करते हुये छात्रों की शैक्षिक स्थिति का अवलोकन किया। छात्रों के शैक्षिक स्थिति, विद्यालय में छात्रों के नामांकन एवं उपस्थिति को देखकर जिलाधिकारी द्वारा विद्यार्थियों, विद्यालय प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाफ के कार्यों की सराहना की गयी तथा अन्य विद्यालयों को इनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया तथा जनपद के अन्य समस्त विद्यालयों में छात्र नामांकन एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिले के प्रमुख शिक्षा अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें राहुल पंवार (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी), चन्द्र भूषण प्रसाद (खंड शिक्षा अधिकारी, बिसरख), विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशि बाला, एस.आर.जी. कंचन बाला, समस्त ए.आर.पी., विद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के अन्य कंपोजिट विद्यालयों में भी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए विद्यालय में आने वाले बच्चों का टीका लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment