"मूल्य आधारित राजनीति ही संगठन की आत्मा है" — डॉ. एम. चुबा आओ

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के प्रथम निजी प्रवास पर भव्य स्वागत, भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्पण सराहनीय।

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय डॉ. एम. चुबा आओ का आज राजनगर मण्डल, गाजियाबाद में प्रथम निजी प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा संजय नगर पी ब्लॉक स्थित पी-58 आवास पर अत्यंत गरिमामय एवं भव्य स्वागत किया गया। पुष्प गुच्छ भेंट कर, पटका पहनाकर तथा माला अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने उनका हर्षोल्लास से अभिनंदन किया।

इस विशेष अवसर पर आयोजित बैठक का मंच संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री विनीत शर्मा द्वारा अत्यंत कुशलता से किया गया, जिससे कार्यक्रम में अनुशासन और गरिमा का विशेष समावेश रहा। नवगठित राजनगर मण्डल द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं की सजीव उपस्थिति, अनुशासन एवं उत्साह विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।

डॉ. चुबा आओ ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा, “मूल्य आधारित राजनीति, संगठन की आत्मा है। गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं का समर्पण और अनुशासन, भाजपा के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।” उन्होंने नवगठित मण्डल टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रहित में समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति हैं।

महानगर मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप चौधरी ने महानगर का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा, “नवगठित राजनगर मण्डल संगठन के लिए नई ऊर्जा का स्रोत बनेगा। कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं, और उनके परिश्रम से ही पार्टी की विजय सुनिश्चित होती है। हर मण्डल का सक्रिय और समर्पित होना ही आगामी चुनावों में ऐतिहासिक सफलता की कुंजी है।”

बैठक में भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:

पूर्व महानगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डी.एन. सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, मण्डल अध्यक्ष नीरज त्यागी, जिला प्रतिनिधि विनीत शर्मा, पार्षद कपिल वशिष्ठ, पार्षद अजीत निगम, मण्डल महामंत्री अभिजीत मुखर्जी एवं मनोज कुमार गिरि, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता चौहान, उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, मानिक नागर, किरण चौधरी, एके सिंह, गुड्डू चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश्वर यादव, मंत्रीगण मनीष मित्तल, राकेश चौधरी, अंकित त्यागी, हरीश राजोरा, सुरेंद्र पाल त्यागी, प्रेमद्र त्रिपाठी, अनुज राघव, मुकेश शर्मा, रासी शर्मा, संजीव गुप्ता, रन राम, हीरू चौहान, राकेश चावला, अनुराग कौशिक, आदित्य कौशिक, आकाश वशिष्ठ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस गरिमामय अवसर पर विनीत शर्मा के आह्वान पर, मण्डल अध्यक्ष एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. एम. चुबा आओ को पत्रकारिता जगत में प्रधान संपादक शोभाराम भाटी के 25 वर्ष के उल्लेखनीय योगदान के उपलक्ष्य में प्रकाशित एक विशेषांक पत्रिका भी भेंट की गई। यह भेंट राजनैतिक जीवन से इतर सामाजिक और बौद्धिक योगदान को मान्यता देने की भावपूर्ण अभिव्यक्ति थी।

कार्यक्रम का समापन मण्डल अध्यक्ष नीरज त्यागी ने अपने उद्बोधन के साथ किया। उन्होंने कहा, “यह अवसर न केवल गर्व का विषय है, बल्कि हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। डॉ. चुबा आओ जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन पाकर हम सब स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ता संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करते रहेंगे।” उन्होंने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।










Comments