उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद के बेरोजगार कारीगरों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित
हापुड़। उ०प्र०खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, एंव उ०प्र०माटीकला बोर्ड के माध्यम से वित्तीय वार्षिक 2025-26 हेतु निम्नानुसार विभिन्न योजनान्र्तगत लक्ष्य निर्धारित किये गये है।
खादी नीति योजना के अंतर्गत पॉपकार्न मेकिंग मशीन के 10 व दोना पत्तल मेकिंग मशीन के 10 लक्ष्य हैं इसी तरह उत्पाद विकास मानकीकरण एंव गुणवत्ता विनिश्चय योजना में हनी मिशन के लिए 20 एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में नि:शुल्क विधुत चालित चाक वितरण योजना का 40 तथा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत माटीकला ऋण योजना में 4 का लक्ष्य दिया गया हैं।
अतः उपरोक्त योजनाओं के अंतर्गत जनपद में लगे परमपरागत एंव उपरोक्त कार्य में रूचि रखने वाले कारीगरों के लिए आवेदन विभाग द्वारा आमंत्रित किये जा रहे है। जो व्यक्ति उक्त कार्य करने के इच्छुक हैं, वे खादी ग्रामोद्योग विभाग की वेबसाइट (https://upkvib.gov.in) एंव (https://upmatikalaboard.in) की आन लाईन सेवाओं पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं, जनपद स्तर गठित समिति के माध्यम से चयन उपरान्त अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेंगी।
अतः उपरोक्त योजना का लाभ उठाने के लिए जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार कारीगर उपरोक्त दी गई साइट पर जाकर अपना आवेदन करें जिससे आपको रोजगार का साधन उपलब्ध कराया जा सके।
Comments
Post a Comment